कासगंज : सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के विरुद्ध भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट डालने के मामले में सोरों निवासी भाजपा नेत्री के विरुद्ध कासगंज के युवक ने अभियोग पंजीकृत कराया है। युवक ने ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी एवं कासगंज पुलिस से इस तरह के धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाले को विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद सोरों की युवा भाजपा नेत्री नम्रता त्रिवेदी ने अपनी फेसबुक आईडी से मुस्लिम समुदाय के प्रति भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट की। इसकी जानकारी पर कासगंज निवासी सैयद ओसामा अली ने ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी एवं कासगंज पुलिस को दी। उसने तत्काल इस मामले में आरोपित भाजपा नेत्री के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने एवं इस तरह के भड़काऊ धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इसी के चलते सोरों कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई भाजपा की युवा नेत्री नम्रता त्रिवेदी के विरुद्ध 295 (ए) के तहत कोतवाली सोरों में अभियोग पंजीकृत किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।