जगदलपुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लंबे समय से सक्रिय नक्सलियों के मास्टर ट्रेनर डीकेएसजेडसी सदस्य दीपक उर्फ चंदू को केरल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बस्तर आई.जी. पी. सुंदरराज ने मंगलवार को बताया कि बीजापुर जिले के मनकेलि निवासी दीपक उर्फ चंदू नक्सलियों का मास्टर ट्रेनर है, जिसे केरल और तमिलनाडु के बार्डर पर आनाकट्टी के पास सोमवार 11 नवम्बर को केरल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वह माओवादी संगठन में डीकेएसजेडसी सदस्य के रुप में पुलिस और आमजनों को हमला करने का प्रशिक्षण देता था। इसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
चंदू ने छत्तीसगढ़ में कई खूंखार नक्सलियों को ट्रेनिंग दी थी। छत्तीसगढ़ के साथ ही अब वे दूसरे राज्यों में भी ट्रेनिंग देने का काम कर रहा था। तमिलनाडु की एसटीएफ को मन चाकड़ी में चंदू के होने की सूचना मिली थी, लेकिन आरोपित नक्सली चंदू वहां से फरार हो गया था। इसके बाद लगातार पीछा करने पर आनाकट्टी के पास से उसे केरल पुलिस ने 11 नवम्बर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि, केरल से गिरफ्तार नक्सली ट्रेनर को छत्तीसगढ़ पुलिस रिमांड पर लाने कानूनी प्रक्रियाओं का निष्पादन किया जा रहा है। चंदू बस्तर में लंबे समय से सक्रिय था, इतना ही नहीं इससे नक्सलियों के खिलाफ अहम जानकारी मिलने की भी उम्मीद है। नक्सली ट्रेनर की गिरफ्तारी से माओवादियों के संगठन को बड़ा झटका लगा है।