डोडा : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मारे गए लोगों में दो बच्चे भी हैं। एसएसपी डोडा मुमताज अहमद के अनुसार एक यात्री वाहन खिलैनी से मरमत गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान डोडा जिले के मरमत क्षेत्र के पास अचानक चालक का वाहन पर से नियत्रंण हट गया और वाहन सड़क से फिसल कर 250 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने 16 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य का उपचार अभी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।