देव दीपावली पर वरूणा के शास्त्री घाट पर क्षेत्रिय नागरिकों ने जलाये शहीदों की स्मृति में दीप
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान, दिए काशी गौरव एवं वरूणा रत्न अंलकरण
भेाजपुरी फिल्म अभिनेता मदन मोहन देव एवं कुमारी भावना की आकर्षक प्रस्तुति
वाराणसी : बुद्धिजीवी घुम्मकड मंच एवं राज इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तात्वाधान में मंगलवार को शहीद स्मृति दीपदान का आयोजन शास्त्री घाट वरूणा पुल पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रिय नागरिकों ने शहीदों की स्मृति में दीप जलाकर देवदीपावली के रूप में शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं वरूणा आरती से हुआ। विशिष्ट अतिथियों एवं क्षेत्रिय नागरिकों का स्वागत करते हुए डा.( मेजर ) अरविन्द कुमार सिंह ने कहा – ‘पूरे देश में काशी की यह एक अद्भूत परम्परा है जहाॅ वर्ष में एक बार काशी माॅ भारती के लिए शहीद अपने सपूतांे को नमन करती है। ये वो सपूत है, जिन्होने हमारे कल के लिए अपना आज न्योक्षावर कर दिया।‘ शास्त्री घाट पर सम्पन्न होने वाले देवदीपावली का यह तेरहवाॅ वर्ष है।
इस अवसर पर विशिष्ट व्यक्ति के रूप में चेतनारायण सिंह एमएलसी,प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह प्रो वाइस चांसलर पूर्वाचंल विश्वविद्यालय,डा राजेश गौतम निदेशक आकाशवाणी, अजीत सिंह बग्गा अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल, एवं डा. राकेश त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे।
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्द्धियों वाले व्यक्तियों को काशी गौरव एवं वरूणा रत्न अंलकरण से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले व्यक्ति डा. अश्वनी टंडन डा. राजकुमार गौतम चिकित्सा, डा. संगीता कुमार – उदय प्रताप पब्लिक स्कूल ,प्रेम नारायण सिंह – उदय प्रताप इंटर कालेज शिक्षा, विपीन अग्रवाल, विनोद कुमार सिंह व्यापार, मदन मोहन देव, कुमारी भावना अभिनय एवं नृत्य, विजय त्रिपाठी, किशोर कांत तिवारी, सोमा श्रीवास्तव एवं ज्ञान प्रकाश मिश्रा समाजसेवा, डा. सुभा श्रीवास्तव साहित्य, डा. राजेश गौतम प्रशासन, सरोज सिन्हा -पत्रकारिता प्रमुख थे।
इस अवसर पर बाल शिक्षा सदन, किड्स गुरूकुल, राज इंग्लिश स्कूल तथा ब्राइट इंग्लिश स्कूल के बच्चो द्वारा मनोहारी एवं देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मदन मोहन देव एवं कुमारी भावना ने आर्कषक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कमल नयन मधुकर एवं मेखला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। संपूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आदर्श नयन, डा. जयनाथ मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, पूजा श्रीवास्तव, सुरेन्द्र लालवानी, संजय श्रीवास्तव, मनोज यादव गोलू, राजन यादव एवं शिवम राज श्रीवास्तव की सहभागिता रही।