Noida में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सात घायल

नोएडा : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर साइट-5 थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई और सात लोग घायल हो गए। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात थाना साइट-5 में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक मारूति ईको वैन में एक ही परिवार के 13 सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होकर बल्लभगढ़ (हरियाणा) से मीठापुर गुलावठी जा रहे थे। उसी दौरान मारूति ईको वैन को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया।

इस घटना में वैन के चालक सहित छह लोगों की मृत्यु हो गयी और सात व्यक्ति घायल हो गए। मरने वालों में शमशीरा (60), यासीन (48), सुमाइला (15), शाकिर (25), रिहाना (18) और 28 वर्षीय फरजाना हैं। इस दुर्घटना में 84 वर्षीय फरहान, रिहान (16), रुबियान (5), शबनम (38), अक्शा (6), मुशर्रफ (19) और सिदरा (11) घायल हुए हैं। सभी लोग बुलंदशहर के मीठापुर गुलावठी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। घायलों को गर्वमेंट इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com