विवादित अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले में एक नया मोड़ आया है, मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अपना बयां जारी करते हुए कहा है कि उसने सौदे में बिचोलिये की भूमिका निभा रहे क्रिस्चियन मिशेल से इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की है. मिशेल पिछले साल यूएई में गिरफ्तार किए गए थे, तथा अभी प्रत्यर्पण कर भारत लाए जाने की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मिशेल के वकील ने दावा किया है कि उनके क्लाइंट पर भारत और यूएई के अधिकारी अपराध कबूल करने एक लिए दबाव बना रहे हैं. मिशेल के वकील ने ये आरोप भी लगाया है कि उनके क्लाइंट पर सोनिया गाँधी का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. हालाँकि मामले कि जांच कर रही सीबीआई ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है, सीबीआई का कहना है कि उनके अधिकारीयों ने मिशेल से कोई पूछताछ नहीं की है.
इस बारे में बयान देते हुए सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा है कि मिशेल पिछले साल गिरफ्तार किए गए थे, इस साल नहीं, जैसा की उनके वकील बता रहे हैं. अभिषेक दयाल ने कहा कि सीबीआई की टीम ने भगोड़े से न तो यूएई में पूछताछ की और ना ही कबूलनामे के लिये उन्हें प्रभावित किया. भगोड़े के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही यूएई में चल रही है और प्रत्यर्पण का आग्रह किया जा रहा है.’’