पीएम मोदी ने ममता को दिया प्राकृतिक आपदा से निपटने में हरसंभव मदद का आश्वासन

नई दिल्ली : चक्रवात बुलबुल के कारण पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान की स्थिति जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदा से निपटने में केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के भागों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की। चक्रवात बुलबुल के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की। उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि चक्रवात बुलबल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी। इससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अब तक लगभग डेढ़ लाख लोग विस्थापित हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com