सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नोएडा और गुरुग्राम सहित देश के प्रमुख शहरों में रविवार (10 नवंबर) को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 72.85 रुपये प्रति लीटर से 73.05 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि आज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 65.91 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
मुंबई में लोगों ने शनिवार को 78.52 रुपये लीटर की तुलना में रविवार को एक लीटर पेट्रोल (20 पैसे की बढ़ोतरी) के बाद 78.72 रुपये में खरीदा। हालांकि, डीजल के दाम 69.13 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल 75.92 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 69.67 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। इसी तरह, कोलकाता में पेट्रोल 20 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है जो शनिवार को 75.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था जबकि डीजल की कीमत रविवार को 68.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।
गुरुग्राम में पेट्रोल 72.96 रुपये प्रति लीटर के भाव में मिल रहा है। डीजल 65.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 74.76 रुपये लीटर हो गई जो शनिवार को 74.60 रुपये प्रति लीटर में बिक रही थी, जबकि डीजल बिना किसी बदलाव के 66.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।