सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान की टीकाटिप्पणी को भारत ने किया ख़ारिज
नई दिल्ली : भारत ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तानी नेताओं की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि भारत के आतंरिक मामलों में पडोसी देश की टिप्पणियां अवांछित और अनुचित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को कहा कि पकिस्तान के नेताओं को भारत की विधि के शासन पर आधारित प्रणाली और सभी धर्मों का सम्मान करने की विरासत के बारे में कुछ पता नहीं है। उनकी इस अज्ञानता पर भारत को कोई आश्चर्य नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की बीमारी से ग्रस्त है। पाकिस्तान इस प्रकार के कृत्यों से घृणा फैलाना चाहता है, जो निंदनीय है। पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी सहित कई पाकिस्तानी नेताओं ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी।