ऊर्जा मंत्री के आवास पर भी की नारेबाजी
लखनऊ : नोटबन्दी के तीन वर्ष पूरे होने पर महंगाई में वृद्धि को लेकर एनएसयूआई ने आरबीआई कार्यालय का घेराव का प्रयास किया। इसके साथ ही भाजपा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। माल एवेन्यू से जुलूस की शक्ल में जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोका, जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कस्टडी में लेकर इको गार्डेन के निकट ले जाकर छोड़ा।
इसके उपरान्त एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि में घोटाले के विरोध में सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के आवास पर पहुंचकर नाम पट्टिका पर कालिख पोतने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद नारेबाजी करते हुए वापस लौट गये। एनएसयूआई यूपी मध्य जोन के मीडिया प्रभारी आदित्य चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शौर्यवीर सिंह राष्ट्रीय सचिव, मयंक तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रशान्त तिवारी, विशाल वर्मा, अनस रहमान, आदित्य चौधरी, जिलाध्यक्ष मानस तिवारी, मो. तारिक एवं विशाल वर्मा, कर्मवीर सिंह, अमलेन्द्र त्रिपाठी, नीरज राय आदि शामिल रहे।