नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच मुख्य रूप से नगा समझौते और एनआरएल को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दर्जा बहाल रखने पर चर्चा हुई। इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सूत्रों के मुताबिक, सोनोवाल ने नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर पूर्वोत्तर राज्यों में नए सिरे से आंदोलन के पूरे हालात से उन्हें अवगत कराया। उल्फा और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफल) जैसे असम स्थित संगठनों के साथ शांति वार्ता की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को असम की जनता की भावनाओं से अवगत कराया है। शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर शंका का कोई कारण नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने एनआरएल को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दर्जा बहाल रखने की बात से शाह को अवगत कराया है।