उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का ओपनिंग सेशन कल 8 नवम्बर, शुक्रवार को अपरान्हः 12.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी। इससे पहले, सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 71 देशों के 290 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् कल 8 नवम्बर को प्रातः 10.10 बजे विशेष विमान से लखनऊ पधार रहे हैं। इन सभी गणमान्य अतिथियों के लखनऊ पधारने पर चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर बैण्ड-बाजे की धुन व फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों से पधारे न्यायविदों, कानूनूविदों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने आज 7 नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि ‘राजघाट’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं इसके उपरान्त नई दिल्ली स्थित कॉस्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन का पहला सत्र आयोजित हुआ, जहाँ ‘इन्श्योरिंग जेण्डर जस्टिस’ विषय पर सारगर्भित परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में गोयल ने विश्व एकता, विश्व शान्ति, मानवाधिकार, लिंग आधारित हिंसा एवं विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य हेतु विश्व भर से पधारे न्यायविदों, कानूनविदों व अन्य प्रख्यात हस्तियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आदर्श विश्व व्यवस्था के निर्माण हेतु एकमत होकर आवाज बुलन्द की है।
इसके अलावा, देश-विदेश के न्यायविदों, कानूनविदों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में स्वागत एवं जलपान का आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 9 नवम्बर, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे जबकि राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे।