मृतक चालक के परिजनों को दी आर्थिक मदद

लखनऊ : यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं हैदरगढ़ डिपो और उपनगरीय डिपो के कमर्चारियों ने मिलकर आपसी सहयोग से उपनगरीय डिपो के चालक मो0 सत्तार की 28 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु के उपरान्त उनके परिजनों को 23 हजार रूपया आर्थिक सहयोग प्रदान किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चालक के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप बहुत कमजोर है। परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। ऐसे में इनकी मद्द करना अति आवश्यक है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपील की। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ साथ क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, नवनाथ पांडेय, सुधीर बाबा तथा ओसामा अफरीदी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com