UP : 7 पीपीएस अफसर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

सीएम योगी के निर्देश पर स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर शासन की कार्रवाई

लखनऊ : सरकारी सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में 07 पुलिस उपाधीक्षकों/सहायक सेनानायकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर शासन द्वारा निर्णय लेते हुए प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के 07 पुलिस उपाधीक्षकों/ सहायक सेनानायकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी गई है।

अपर मुख्य सचिव, गृह के अनुसार प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के 7 पुलिस उपाधीक्षकों/सहायक सेनानायकों- अरुण कुमार, सहायक सेनानायक, 15वीं वाहिनी पी0ए0सी0 जनपद आगरा, विनोद कुमार राना, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अयोध्या, नरेन्द्र सिंह राना, पुलिस उपाधीक्षक जनपद आगरा, रतन कुमार यादव, सहायक सेनानायक, 33वीं वाहिनी पी0ए0सी0, झांसी, तेजवीर सिंह यादव, सहायक सेनानायक, 27वीं वाहिनी पी0ए0सी0, सीतापुर, संतोष कुमार सिंह, मण्डलाधिकारी मुरादाबाद तथा तनवीर अहमद खाॅ, सहायक सेनानायक, 30वीं वाहिनी पी0ए0सी0, गोण्डा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com