सोने और चांदी की वायदा कीमत (Futures Price) में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर MCX एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.16 फीसद या 60 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 38,187 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ था।
वहीं, चांदी की वायदा कीमत में भी गुरुवार को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 के चांदी के वायदा भाव में बुधवार सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर 0.05 फीसद या 22 रुपये की मामूली गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत 45,636 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।
वहीं, गुरुवार को पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को 11 बजकर 55 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.14 फीसद या 52 रुपये की गिरावट के साथ 38,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
गौरतलब है कि गुरुवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 301 रुपये की जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। इससे बुधवार को सोने का भाव 38,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में बुधवार को 906 रुपये की बंपर गिरावट देखी गई थी। इससे चांदी का भाव बुधवार को 46,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 0.06 फीसद की तेजी के साथ 1491.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.01 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 17.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
अब क्रूड ऑयल को देखें, तो गुरुवार को इसकी वायदा कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर गुरुवार को 12 बजकर 05 मिनट पर 19 नवंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.15 फीसद या 6 रुपये की मामूली गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से 19 नवंबर 2019 की क्रूड ऑयल की वायदा कीमत 3999 रुपये प्रति बैरल पर बनी हुई थी।