शेयर बाजार आज मंगलवार को फिर से बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 143.71 अंकों की बढ़त के साथ 40,445.67 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 23 मिनट तक अधिकतम 40,466.55 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज मात्र 6.3 अंकों की तेजी के साथ 11,974.60 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,978.95 अंकों तक गया।
सेंसेक्स सोमवार को 9 बजकर 25 मिनट पर 22.37 अंकों की बढ़त के साथ 40,324.33 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 8.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,950 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान, 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, TATA MOTORS, Dr. Reddy’s Laboratories, Bajaj Finance और CIPLA कंपनियों के शेयरों में दिखी।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Zee Entertainment Enterprises, JSW Steel, TITAN, SUN PHARMA और TCS कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज 8 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.85 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.77 पर बंद हुआ था। उधर मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 56.50 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की तेजी के साथ 62.16 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।