कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना का दामन थामने वाली नेता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आशिष नाम के ट्विटर यूजर से शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और शिवसेना की नगर सेविका शीतल महात्रे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई.
प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से धमकी देने वाले शख्स का ट्वीट शेयर किया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि असहमति सहन कर सकती हैं, लेकिन धमकी नहीं.
ट्विटर पर मिली धमकी के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी ने शीतल महात्रे और राहुल कनल की मदद से पुलिस में शिकायत कर केस दर्ज कराया. इसके लिए प्रियंका ने शिवसेना के नेता और पुलिस को धन्यवाद भी दिया.