पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की सुंदरता की पहली तस्वीर आ गई है. गुरुद्वारा दरबार साहिब को शानदार ढंग से सजाया गया है. रात में जबरदस्त लाइटिंग की गई है. बता दें कि भारत के प्रस्ताव के बाद पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.
गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर शुरू हो रहे इस गलियारे के चालू हो जाने पर सिख श्रद्धालु एक ही दिन में सरहद के दोनों तरफ बने डेरा बाबा नानक और करतारपुर साहिब गुरुद्वारों के दर्शन कर सकेंगे. पाकिस्तान प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर की फीस वसूलेगा.
पाकिस्तान करतारपुर गलियारे का निर्माण गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक सेक्टर में भारतीय सीमा से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक किया है. गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही गुरु नानक देव ने अपने आखिरी दिन बिताए थे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे.