मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
सीएम योगी बुधवार को मुलायम सिंह के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए।
इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गैर मौजुदगी पर सीएम योगी ने मुलायम सिंह से बात की। साथ सीएम ने उनके स्वास्थ्य के बारे मे भी पूछा। कुछ देर बाद सीएम योगी पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर उनसे मिलने गए।