पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ को अस्पताल में ही हार्ट अटैक आया है. फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई से पहले आया है. नवाज की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब है.
तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के वकील अश्तार औसफ ने अदालत को बताया कि उनकी हालत ‘‘बहुत गंभीर’’ है और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. एनएबी के लोक अभियोजक ने बचाव पक्ष की याचिका को चुनौती न देते हुए कहा कि चूंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत की गंभीर हालत का मसला है इसलिए वह उनकी जमानत का विरोध नहीं करेंगे.
अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में शाहबाज शरीफ ने उनके बीमार भाई को मेडिकल आधार पर जमानत देने के लिए लाहौर हाई कोर्ट का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मियां नवाज शरीफ को जमानत पर रिहा करने पर पूरा देश खुश है.’’