मिस वर्ल्ड-2017 मानुषी छिल्लर अब जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वे किस फिल्म में नजर आएंगी ये तो उन्होंने साझा नहीं किया लेकिन उनकी फिल्म जल्द ही आने वाली है यह जरूर संकेत दिए हैं। देहरादून के एशियन स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचीं छिल्लर ने हरियाणा की बेटियों को लेकर अपने मन की बात सामने रखी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों को समाज में उपेक्षा का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब भी बेटियों को मौका मिला, उन्होंने खास मुकाम हासिल किया है। अभी तक हरियाणा की बेटियों को बॉक्सिंग, कुश्ती में ही पहचाना जाता था, लेकिन अब वे ग्लैमर की दुनिया का भी सपना देखने लगी हैं। यह उनके लिए नया अनुभव है।
उन्होंने अपनी जीत को हरियाणा की बेटियों को समर्पित किया। मानुषी छिल्लर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतना उनके लिए खास अनुभव रहा। कहा कि वो पुरानी बात हो गई जब इंडिया के प्रतिभागियों को विश्व में उपेक्षित नजर से देखा जाता था, आज विश्व के प्रतिभागी इंडिया के प्रतिभागी को मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं।
बहरहाल अब हरियाणा की बेटियां भी ग्लैमर की दुनिया में जादू चलाने के लिए तैयार हैं। अपनी पढ़ाई के बारे में मानुषी ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के कारण मेडिकल की पढ़ाई का एक साल ड्रॉप हो गया था।