महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिला है तो वहीं हरियाणा में अभी कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने की जोड़-तोड़ में जुटे हुए हैं.
बहरहाल, विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आज बैठक बुलाई है. 10 जनपथ पर कांग्रेस की उच्च स्तरीय ग्रुप की अहम बैठक सुबह 10.30 बजे होगी. इस बैठक में हाल ही में गठित किए गए कांग्रेस के थिंक टैंक समूह के 21 सदस्यों की बैठक होगी.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. गुरुवार को जब बीजेपी-कांग्रेस की सीटों में काफी कम अंतर था, तब सोनिया गांधी ने हुड्डा को सरकार बनाने के लिए फ्री हैंड दिया था और अन्य दलों से बात करने की बात कही थी. हालांकि, अब जब बीजेपी बहुमत से सिर्फ 6 सीट दूर है तो उसकी ओर से सरकार बनाने की कोशिशें चल रही हैं.