इसके साथ ही भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से सफर कर रही एक और यात्री अपना बैग स्टेशन पर भूल गई थीं। इस बैग में 9,830 रुपये नकद था। मेट्रो सुरक्षा गार्ड ने स्टेशन कंट्रोलर के पास बैग जमा कर दिया। मेट्रो द्वारा सूचित किये जाने पर लखनऊ की इंदिरा नगर निवासी अंजना देवी मेट्रो स्टेशन आईं और अपना बैग वापस ले गईं। इसके अलावा सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन चेक करते समय सुरक्षा गार्ड को एक लेडीज पर्स मिला जिसमें कुछ जरुरी चाभियां कैश और एक एटीएम कार्ड था। लखीमपुर खीरी निवासी प्रज्ञा को स्टेशन कंट्रोलर ने सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद पर्स वापस कर दिया। मेट्रो सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि एलएमआरसी के सभी सुरक्षा गार्डों को ईमानदारी और नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है। स्टेशन और ट्रेन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। महीने के अंत में ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले सुरक्षा गार्डों को लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव द्वारा खुद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके अलावा सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी भी बदलती रहती है।