अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन सीएमएस में 1 नवम्बर से

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2019) का आयोजन आगामी 1 से 4 नवम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु मॉरीशस, नेपाल, श्रीलंका, यू.ए.ई., नाईजीरिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में आई.वाई.सी.सी.ई.-2019 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या वीरा हजेला ने पत्रकारों को दी। हजेला ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन छात्रों में नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना कौशल दिखाने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए वीरा हजेला ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन विश्व के विभिन्न देशों के छात्रों को अपने विचारों को साझा करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान के प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक खुशहाली को बढ़ावा देना तो है ही, साथ ही साथ युवा पीढ़ी में गरीबी-अमीरी का फासला कम करने एवं आर्थिक समानता को बढ़ावा देने का अलख जगाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन देश-विदेश के छात्रों को नये विचारों एवं ज्ञान से परिपूर्ण करने के साथ ही उनमें नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने में मददगार साबित होगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विश्व की परिस्थितियाँ आज यही संदेश दे रही हैं कि आर्थिक समानता ही विश्व को एकता के मंच पर ला सकती है, जिसके लिए भावी पीढ़ी को तैयार करना हम सभी का कर्तव्य है। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से पधारे छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के साथ ही एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com