Currier : जावेद हबीब एकेडमी, गोमती नगर में मेगा सेमिनार एंड रैंप शो आयोजित
लखनऊ : केंद्र सरकार की स्किल डेवलपमेंट योजना की तरह हुनर के कारीगरों को जागरूक करने और कॅरियर प्लेटफार्म देने के लिए गोमती नगर स्थित जावेद हबीब एकेडमी ने “वन डे मेगा सेमिनार एंड रैंप शो” का आयोजन होटल वैभव इन में किया। वर्कशॉप में राजधानी के लगभग 150 हेयर ड्रेसर और ब्यूटीशियन्स ने हिस्सा लिया। जावेद हबीब एकेडमी के वरिष्ठ विशेषज्ञ राजीव प्रमानिक ने सभी प्रतियोगियों को हेयर कटिंग की नई तकनीकों के साथ कैराटीन ट्रीटमेंट भी सिखाया। साथ ही एकेडमी की प्रशिक्षिका सुचरिता चक्रवर्ती ने एचडी ब्राइडल मेकअप, एयर ब्रश मेकअप के बारे जानकारी दी और प्रैक्टिकल करके भी दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एकेडमी के डायरेक्टर जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां हेयर, ब्यूटी तथा मेकअप के अलग-अलग कोर्सेस कराए जाते हैं। इसमें हम स्टूडेंट्स के हुनर को तराश कर उनकी गुणवत्ता को निखारते हैं ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा पैदा हो और वह अपने पेशे के जरिए समाज की सेवा करते हुए लोगों को खुश रख सकें। कार्यक्रम के अंत में मेकअप प्रतियोगिता और रैंप वॉक कराया गया। जिसमें जीतने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।