हरियाणा विधानसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को करारा झटका लगा है. कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से सुरजेवाला को हार मिली है.
हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला हार गए है. उन्हें बीजेपी के लीला राम ने 567 वोटों से शिकस्त दी. रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वहीं हरियाणा में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल सीट से चुनाव हार गए हैं. सुरजेवाला बीजेपी के लीला राम से 567 मतों से हारे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के वित्त मंत्री और कद्दावर बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से चुनाव हार गए हैं. कैप्टन के अलावा हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार चुके हैं.
वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था और फिलहाल हरियाणा में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल होता दिखाई नहीं दे रहा है.