Luckow : घूस लेते हुए वीडियो वायरल, दारोगा और सिपाही निलंबित

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर एसएसपी कलानिधि के सख्त तेवर

लखनऊ : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर एसएसपी कलानिधि द्वारा सख्ती दिखायी जा रही है। वहीं पुलिसकर्मी खुलेआम वसूली में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक से रिपोर्ट तलब कर ट्रैफिक आरक्षी मोहम्मद इत्तफाल अहमद और उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है जबकि होमगार्ड लवलेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वसूली का खेल पुलिस बूथ में हुआ है जबकि एसएसपी ने सख्त हिदायत दी थी कि पुलिस बूथ में बैठ कर चेकिंग नहीं की जाएगी।

एएसपी यातायात पुणेन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कमता के पास चिनहट तिराहे का है। उन्होने बताया कि वीडियो में घूस लेते दिख रहे सिपाही को एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड की रिपोर्ट भेज दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के इसी महीने की 19 तारीख को भी इसी स्थान पर इसी सिपाही का एक व्यक्ति द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते हुए वीडियो बनाया गया था लेकिन 19 तारीख को रिश्वत खोर सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ था बल्कि कार्रवाई के लिए पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी को दिया गया था।

सूत्र बताते है कि सिपाही ने इस मामले को बड़ी ही चालाकी से मैनेज कर लिया और वसूली उसी तरह से जारी रखी। इत्तेफाक से फिर उसी सिपाही का वीडियो किसी ने रिश्वत लेते हुए बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस गंभीर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने में देर नही लगाई और सिपाही और उप निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एसएसपी ने वर्दी की आड़ में अवैध वसूली करने वाले सिपाहियों को सुधर जाने की चेतावनी भी दी है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो किसने बनाया, ये जॉच का विषय है। उन्होने बताया कि ट्रैफिक सिपाही मोहम्मद इत्तफाल और उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com