हरिद्वार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत 30 अक्टूबर से हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में संगठन मंत्रियों की पांच दिवसीय पाठशाला का संचालन करेंगे। कार्यशाला में देश भर के संघ के हर अनुषांगिक संगठन के करीब 450 संगठन मंत्री भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा, विहिप, अभा विद्यार्थी परिषद, मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, मजदूर संघ, विद्याभारती, संस्कार भारती समेत संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के करीब 450 संगठन मंत्री इसमें शामिल होंगे। यह बैठक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली बैठक में से एक है। बैठक में सरसंघ चालक मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह, सह-सरकार्यवाह समेत अखिल भारतीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों की माने तो संगठन मंत्रियों को आत्ममुग्धता से बचने के तौर तरीके भी सिखाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बदल रहे समाजिक परिवेश के आधार पर स्वंय को ढालने और अपडेट रहने, वर्तमान समय में देश में चल रही गतिविधियां, एनआरसी, राममंदिर का फैसला, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे प्रमुख मुद्दों पर वृहद चर्चा होने के आसार हैं।