राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नए ट्रेंडसेटर्स के तौर पर उभरे हैं. दोनों ही सितारे पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने का काम कर रहे हैं. एंटरटेन्मेन्ट और गुड कंटेंट के फॉर्मूले पर काम करने वाले राजकुमार और आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कहीं ना कहीं बॉलीवुड में खान साम्राज्य को झटका देने में कामयाबी पाई है. हालांकि, नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर राजकुमार राव के लिए चीज़ें थोड़ी कठिन हुई हैं और उनके समकालीन आयुष्मान स्टार पावर के मामले में थोड़े से बेहतर दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, राजकुमार राव की साल 2018 में फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी. इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था और न्यूटन और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों से चमके राजकुमार राव की स्थिति को इंडस्ट्री में पूरी तरह से स्थापित कर दिया था. इसी साल आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो और अंधाधुन ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अंधाधुन को साल की बेस्ट फिल्म बताया गया और आयुष्मान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई.
दोनों के बीच बढ़ती इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के चलते बॉलीवुड के बिजनेस को भी काफी फायदा पहुंचने लगा लेकिन पिछले कुछ समय से राजकुमार की फिल्मों के बिजनेस में कमी आई है.