खुद को भगवान बताने वाले विजय कुमार नायडू ने आज एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह देश छोड़ कर भागा नहीं हैं, वह यही भारत में हैं। उसने कहा है कि न तो आयकर विभाग और ना ही सरकार ने कहा है कि मैं देश से भागा हूं। आयकर विभाग की छापेमारी में 500 करोड़ की अघोषित आय का पता चलने के बाद स्वयंभू नायडू ने एक विडियो जारी करते हुए सफाई दी है।
मंगलवार को अपने बेटे के संपत्तियों पर आयकर विभाग द्वारा छापा पड़ने के बाद कल्कि भगवान ने वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि मैं यही इसी देश में हूं। ना तो आयकर विभाग ने कहा है और ना ही सरकार कह रही है कि मैं देश से भाग गया हूं।
इससे पहले आयकर विभाग ने कथित अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान से जुड़े समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के काला धन बरामद किया था।
आयकर विभाग ने धार्मिक प्रवचन और बेहतर जीवन जीने के तरीके (वेलनेस कोर्स) सिखाने के नाम पर काला धन जमा करने वाले चेन्नई के एक समूह पर छापा मारा था। वहां से अधिकारियों ने 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के काला धन का पता लगाया। इस समूह ने भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में निवेश किया।