ओबामा ने की थी दोबारा जिताने के लिए अपील
उल्लेखनीय है कि कंजर्वेटिव पार्टी के दस साल के शासन के बाद ट्रूडो ने साल 2015 में उदारवाद को फिर से स्थापित किया था। दुनिया के चुनिंदा प्रगतिशील नेताओं में उनकी गिनती होने लगी थी। इतना ही नहीं ट्रंप काल में भी उन्हें उदारवादियों के लिए प्रकाशस्तंभ के रूप में देखा जा रहा था। ट्रूडो पर संकट के मद्देनजर शायद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस बार उनका समर्थन किया था। ओबामा ने कनाडाई जनता से अपील की कि ट्रूडो को दोबारा जीताएं, क्योंकि अभी दुनिया को उनके प्रगतिशील नेतृत्व की जरूरत है। लेकिन पिछले महीने उनकी एक पुरानी तस्वीर सामने आई जिससे लोगों को उनके उपर संदेह होने लगा। इसके अलावा इस साल एक घोटाला तब उजागर हुआ जब अटर्नी जनरल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्यूबेक कंपनी के खिलाफ अभियोग चलाने से रोकने के लिए उनके उपर दबाव बनाया। इससे विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया जिसका उसे लाभ भी मिला है।