इस्लामाबाद : पाक अधिकृत पंजाब में सोमवार सुबह एक एम्बुलेंस और ट्रेलर के बीत हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मिआनवाली के हेड पक्का इलाके में एक मरीज और उसके परिवार को ले जा रही एम्बुलेंस ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण एम्बुलेंस में लगा गैस सिलेंडर टूट गया और एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में सवार सभी लोगों की मौत हो गई हैं। जब यह घटना हुई तो एम्बुलेंस पूर्वी शहर भक्कर से इस्लामाबाद की ओर जा रही थी। पुलिस और बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और उन्होंने शवों को मिआनवला के जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस ने तेज गति में आ रहे ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।