Kolkata : 83 लाख के सोने के साथ तीन गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 83 लाख रुपये के सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शहजमाल हलसाना (30), नौसाद हलसाना (23) और सजीव मंडल उर्फ सुजीत (30) साल के तौर पर हुई है। शहजमाल और नौसाद नदिया जिले के चापरा थाना क्षेत्र के निवासी है जबकि सजीव कोलकाता के बागुइहाटी का निवासी है। इनके पास से सोने के 18 बिस्कुट बरामद हुई है। इनका वजन दो किलो 125 ग्राम है। इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने सोमवार शाम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तीनों को सोमवार अपराह्न मानिकतला थाना इलाके के उल्टाडांगा मेन रोड में स्थित अरविंद सेतु से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में इन तीनों ने बताया है कि बांग्लादेश सोने की तस्करी कर कोलकाता पहुंचे थे। दीपावली की बाजार में सोने की तस्करी बड़ाबाजार में करना चाहते थे उसके पहले ही इन्हें धर दबोचा गया है। इनलोगों ने बताया है कि कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में इनके कई अन्य साथी हैं जो तस्करी के कारोबार में मौद्रिक लाभ के लिए जुड़े हुए हैं। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com