उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत कर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों में कानून का खौफ व्याप्त करना उनकी सरकार की प्रमुख नीति है.
योगी ने यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ के अवसर पर कहा कि प्रदेश की आम जनता के जहन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में कानून का डर बैठाना उनकी सरकार की अहम नीति है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में कोई ऐसा संगठित अपराधी नहीं है, जो जेल के बाहर घूम रहा हो. ऐसे अपराधियों को या तो जेल भेज दिया गया है या गिरफ्तारी के दौरान वे पुलिस की आत्मरक्षा में की गयी कार्रवाई में मारे गए हैं.
योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है. इसके परिणामस्वरूप अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 96 दुर्दान्त/इनामी अपराधी पुलिस कार्रवाई में मारे गये हैं तथा 1631 अपराधी घायल हुए हैं. इस अवधि में 10252 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 6,759 इनामी हैं.