Bihar : जनसंख्या नियंत्रण पर फिर गरजे गिरिराज सिंह, बताया सेंकेंड स्टेज कैंसर

आरा : एक कार्यक्रम में बक्सर जाने के दौरान आरा में कुछ देर के लिए ठहरे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान देश में जनसंख्या पर रोकथाम लगाने को लेकर एकबार फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गरजे। उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती आबादी सेंकेंड स्टेज कैंसर है और इसे काबू करने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर इसे काबू में नहीं किया गया तो यह चौथे स्टेज का कैंसर बन जाएगा जो लाइलाज होगा। उन्होंने कहा कि 2023 तक अगर तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर लगाम नहीं लगायी गयी तो बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी की ऐसी समस्या पैदा होगी कि लोग पानी के लिए तरसने लगेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को ले अब सख्त कानून बनाने की जरूरत है। जो इसका पालन नहीं करते उनके लिए बिना किसी धर्म के आधार के मताधिकार निरस्त होने और आर्थिक लाभ नहीं मिलने जैसी सख्त सजाओं के प्रावधान होने चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग आबादी नियंत्रण के खिलाफ हैं, वह धर्म की आड़ में आबादी बढ़ाने को लेकर सक्रिय हैं। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में बढ़ती आबादी को काबू में करने की बात पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनाने के लिए आंदोलन की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com