डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने दी जानकारी
बस्ती : ट्रान्सफार्मर, विद्युत बिलों एवं मीटर बदलने की शिकायत निस्तारण के लिए 1912 आनलाईन शिकायत पोर्टल संचालित किया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि इस नम्बर पर वे शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत रजिस्टर करने के लिए जनपद स्तर पर-9532269806 तथा 05542-281262 नम्बर चालू है। इन रजिस्टर्ड शिकायतों को संबंधित अभियन्ताओं को भेजकर निस्तारण कराया जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन मेसर्स एल.एण्ड टी. द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
दिसम्बर 2019 तक 25000 घरों को कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषण के अनुसार बस्ती सदर क्षेत्र में एक 33/11 के.बी. विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण ब्यौतहरा में किया जा रहा है तथा भखौरी में 2ग500 एमबीए 400/220 केबी उपकेन्द्र एवं 2ग200 एमबीए 220/132 केबी उपकेन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीडीयूजीजेवाई (न्यू) के अन्तर्गत 23 कृषि पोषक/निजी नलकूप फीडर का निर्माण किया गया है, जिसमें कृषकों को दस घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की अनमीटर्ड उपभाक्तोओं के परिषर पर निःशुल्क मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु कलवारी में एक 2ग20 एमबीए 132/33 केबी उपकेन्द्र निर्माणाधीन है जो नवम्बर 19 तक पूर्ण हो जायेंगा। उन्होंने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र गाऊखोर एवं कप्तानगंज की क्षमता वृद्धि 2ग5 एमबीए से बढाकर (1ग10:1ग5) एमबीए की जा चुकी है तथा 33/11 केबी गौर, दुबौलिया एवं पुरैना उपकेन्द्र की क्षमतावृद्धि (1ग5) से (2ग5) एमबीए स्वीकृत है। डीडीयूजीजेवाई (न्यू) के अन्तर्गत 138 मजरों का विद्युतीकरण प्रस्तावित है, जिसमें से 23 मजरों का विद्युतीकरण हो चुका है।