Basti : कार्यो में लापरवाही पर लेखपाल निलम्बित, चार्जशीट लगाने का निर्देश

प्रमुख सचिव व डीएम ने ग्रामीणों को दी पीएम आवास की चाबी

बस्ती : प्रदेश के प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी संजय आर भूसरेडडी/जिले के नोडल अधिकारी ने तहसील सदर के कृष्णा भगौती गॉव के लेखपाल को कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता पाये जाने पर निलम्बित कर चार्जसीट देने का निर्देश दिया है। गॉव के चौपाल कार्यक्रम में उन्होने पाया कि लेखपाल द्वारा 1996 में गैनादेवी के नाम किया गया कृषि भूमि पट्टा भूमिधरी कर खतौनी में नाम दर्ज नही किया गया। साथ ही यह बताया गया कि दीवानी न्यायालय का इस पर स्टे है। जबकि अभिलेख देखने पर ऐसा कुछ नही पाया गया। ग्राम चौपाल में प्रमुख सचिव ने आवासीय भूमि, तालाब का पट्टा, वराशत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की समीक्षा किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी संगीता, इन्द्रावती, सीमा, विफई, दयाशंकर को आवास पूर्ण होने पर घर की चाभी तथा एक-एक सहजन का पौधा भेट किया। उन्होने प्रधानमंत्री किसान मान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। उन्होने गॉव में बेहतर विकास कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनोद यादव तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ती को सम्मानित किया।

प्रमुख सचिव ने गॉव के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता पर ध्यान दें। शौचालय का नियमित प्रयोग करे, खुले में शौच न जाये, बीमारी को दूर भगाये। उन्होने कहा कि 25 सोलर लाईट गॉव में लगी है जिसकी 02 वर्ष की गारंटी है इसलिए इसके खराब होने पर तुरन्त ठीक कराये। उन्होने कहा कि सभी ग्रामवासी इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प का पानी खाना बनाने तथा पीने के प्रयोग में लाये। समीक्षा में उन्होने पाया कि गॉव मुख्य मार्ग से पक्के मार्ग से जुड़ा है। गॉव में 174 में से 162 परिवार ने विद्युत कनेक्शन लिया है। 41 घर सौभाग्य योजना से जगमग है। स्वच्छ पेयजल के लिए 13 इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प स्थापित है जो सभी चालू हालत में है। बच्चे भैसहिया प्रा0 स्कूल में पढते है और सभी को डेªस, कापी-किताब, जूता-मोजा तथा दोपहर का भोजन प्राप्त होता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता, एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला तथा गॉव में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डॉ0 संजय त्रिपाठी, रमन मिश्र, ब्रम्हचारी दूबे, डॉ0 अश्वनी तिवारी, ग्राम प्रधान महेन्द्र प्रताप तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com