Maharastra : कांग्रेस-एनसीपी सरकार में रोज होता था एक नया घोटाला : योगी

  • कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के संबंध डी कंपनी से हैं जो आज उजागर हो रहे हैं
  • जो लोग देश से गद्दारी करते हैं उन लोगों का साथ देने का काम करती है कांग्रेस और एनसीपी
  • महाराष्ट्र और यूपी के संबंधों को गर्वनर रहे राम नाईक जी ने नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया

मुम्बई : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के संबंध डी कंपनी से हैं जो आज उजागर हो रहे हैं। इन लोगों ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया है ऐसे में इन लोगों का चेहरा देखना भी महापाप का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी सरकार में हर रोज एक नया घोटाला होता था। जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। सीएम योगी महाराष्ट्र के मलाड पश्चिम और कल्याण पूर्व में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जो लोग देश के साथ गद्दारी करते हैं उन लोगों का साथ देने का काम कांग्रेस और एनसीपी करती है। ऐसे में अगर आप लोग उसे वोट देंगे तो देश के शहीदों का अपमान होगा।

सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र के ‘राम’ (राम नाईक) के साथ कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के संबंधों को गर्वनर रहे राम नाईक जी ने नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का संबंध त्रेता युग से है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 26 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्वस मनाने जा रही है और मैं चाहता हूं उससे पहले महाराष्ट्र की जनता बीजेपी प्रत्याशियों को जिताकर 24 अक्टूबर को भव्य दीपावली मनाएं। योगी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने तेजी से विकास कार्य किए हैं। 70 सालों में जो काम नहीं हुए थे उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया। आज महाराष्ट्र के किसानों और नौजवानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आ रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को समय से मिल रहा है और महाराष्ट्र आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस की नीयत साफ नहीं इसलिए उनकी सरकार में टूजी, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे घोटाले सामने आए।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को सम्मान मिलता है। कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हमेशा अपमान किया है। कांग्रेस के लिए देश हित सर्वोपरि नहीं रहा है। 1952 में षडयंत्र के तहत कांग्रेस जब अनुच्छेद 370 को संविधान में जोड़ रही थी, तब बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने इसका विरोध किया था। बाबा साहब का समर्थन जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करके छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सम्मान देने का कार्य किया है। वहीं कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने अनुच्छेद 370 का विरोध करके ये बता कि उनके लिए देश सर्वोपरि नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com