कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में पहुंचे राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके मंत्रियों की बद जुबानी पर गौर करने की नसीहत दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के तौर पर कोर्ट की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे राज्यपाल ने बैठक से इतर मीडिया से बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल पर राज्य सरकार के मंत्री और नेता तमाम तरह के आरोप लगाते रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए राज्यपाल ने कहा, “मैं सिलीगुड़ी गया था उसके बाद से लेकर इस तरह की बयानबाजी शुरू हुई है। मीडिया सब कुछ देख रहा है। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील करूंगा कि वे अपने मंत्रियों की बद जुबानी पर गौर करें।” आज से ठीक एक महीने पहले गत 19 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले और सुरक्षा में कोताही के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने छात्रों के प्रतिनिधियों से बातचीत की है। छात्रों ने बताया है कि उस दिन बाहरी लोगों ने हमले किए थे। विश्वविद्यालय प्रबंधन को तमाम परिस्थितियों पर नजर रखने को कहा गया है।