राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को आयोजित की गई थी. वहीं अब इसके परिणाम को लेकर भी चर्चा होने लगी हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, तो आपको बता दे कि इस भर्ती परीक्षा के परिणाम 15 अगस्त 2018 तक जारी किए जा सकते हैं. राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में इस वर्ष कुल 14 लाख उम्मीदवार शामिल रहे थे. राजस्थान पुलिस द्वारा 13142 खाली पड़े पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी. बता दे 15 जुलाई को परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को जांच के लिए रवाना कर दिया गया था. साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चीटिंग न हो इसके लिए भी काफी सख्ती बरती गई थी. जहां प्रवेश के दौरान लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और कपड़े काट दिए गए. जिस पर लोग अब तक काफी आक्रोशित हैं, और वे इसका विरोध कर रहे हैं.
उम्मीदवार इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम.
– सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद आप मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
– जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा.