हरियाणा विधानसभा चुनाव में जमीन तैयार करने के लिए प्रमुख दलों के स्टार प्रचारक भी अब ताकत झोंकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और सोनीपत के गांव मोहाना में शुक्रवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी हिसार के सेक्टर 14 में रैली को संबोधित करने दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। वह हिसार, जींद और फतेहाबाद की दस विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन जुटाएंगे। कानून व्यवस्था संभालने के लिए 11 पुलिस अधीक्षक व दो डीएसपी के साथ 13 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए सेक्टर 14 की तरफ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। उधर, गांव मोहाना की अनाज मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी 18 अक्तूबर को ही रैली स्थल पर पहुंचेंगे और दो घंटे तक रहेंगे। रैली को लेकर सोनीपत-गोहाना मार्ग पर चार घंटे तक रूट डायवर्ट किया गया है।
सुरक्षा के लिए नौ एसपी, 22 डीएसपी समेत 1700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री 19 अक्तूबर को ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां की अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह रेवाड़ी और गुरुग्राम जिले सहित दक्षिण हरियाणा की 9 विधानसभा सीटों के लिए रेवाड़ी के हुडा मैदान में जनसभा करेंगे।