Saudi में बस दुर्घटना, 35 यात्रियों की मौत

रियाद : सऊदी अरब के पश्चिम में मदीना क्षेत्र के अल अखल गांव के पास हुए सड़क हादसे में कम से कम 35 लोगों की जान चली गई। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि अल अखल गांव में एक प्राइवेट चार्टर्ड बस लोडर से टकराते हुए अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में 35 बस यात्रियों की मौत हो गई। बस में सऊदी नागरिकों के अलावा एशियाई देशों के लोग भी सवार थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल अखल गांव के पास बुधवार शाम 7 बजे हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बस में 39 लोग सवार थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com