मुख्य परीक्षा से पांच विषय हटाये गए, अब 28 विषयों की ही होगी परीक्षा
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) 2019 परीक्षा के 300 पदों के लिए आवेदन बुधवार की शाम से ही शुरू हो गया है। इस बार पीसीएस परीक्षा के नियमों में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है जो सिविल की तैयारी करने वालों को बड़ा झटका है। 300 पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा में पीसीएस प्री में कोटा घटाया गया है। इससे पहले 18 गुना अभ्यर्थी सफल होते थे लेकिन अब 13 गुना अभ्यर्थी ही मेंस में जाएंगे। हर बार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन की संभावना बनी रहती थी लेकिन आज नगण्य दिखाई दे रही है क्योंकि रिक्त पक्षों के सापेक्ष 5 फीसदी कोटा घटा दिया गया है। इंटरव्यू के नियमों में भी बदलाव किये जाने से अब दो गुना अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा। पहले 3 गुना अभ्यर्थी इंटरव्यू में आते थे।
पीसीएस मुख्य परीक्षा से अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस, कृषि अभियांत्रिकी विषय हटा दिए गए हैं। अब 33 के बजाय 28 विषयों की ही होगी परीक्षा। इससे हिन्दी अभ्यर्थियों को अब और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आयोग के जनसम्पर्क अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार प्रतियोगियों में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी ऊहापोह की स्थिति बनी है। जहां लोग रक्षा अध्ययन और समाज कार्य को लेकर अधिकारी बन रहे थे, वहीं आज उनके भरोसे की बैसाखी को आयोग ने खत्म कर दिया।