राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास सभी प्रश्नों का एक ही उत्तर है ‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को वापस लेना.’ प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि ”चूंकि बीजेपी के पास कोई भी ठोस काम दिखाने के लिए नहीं है और इसलिए वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की बीन बजा रही है. जब इसे वापस लिया गया तो कश्मीर में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया.”
पवार ने कहा, ”कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि वहां के लोगों को विश्वास में लिया जाए.” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”इससे (निरस्त किये जाने पर) हम लोग भी खुश हैं. कोई शिकायत नहीं है. मैंने सार्वजनिक तौर पर इसे समर्थन दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) मेरी राय पर सवाल खड़े किये.”