बीजेपी रामपुर में आजम खान का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही: यूपी

उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन उपचुनावों में सबसे दिलचस्प सीट रामपुर की है. इस चुनाव में बीजेपी आजम खान का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नि ताज़ीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है. ताज़ीन फातिमा को बीजेपी की ओर से भारत भूषण गुप्ता टक्कर दे रहे हैं. लेकिन ये लड़ाई भारत भूषण और ताज़ीन फातिमा के बीच नहीं बल्कि आजम खान और बीजेपी के बीच है. दोनों के लिए ही ये नाक की लड़ाई है.

आजम खान के खिलाफ इस साल अप्रैल से अबतक 75 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों को लेकर आजम खान का दर्द भी बाहर आ गया है. पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे आजम खान अपने ऊपर हो रही कार्रवाई को लेकर एक रैली में भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ‘’मुझे इतना बता दो कि आखिर मेरी खता क्या है, मुझे इंसाफ दो.’’ आजम ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘’मेरे ऊपर खुशियों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि मेरा 22 किलो वजन घट गया है.’’

आजम खान रामपुर से ही चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. साल 1980 के बाद से रामपुर की सीट से आजम नौ बार सांसद रहे हैं. इस दौरान उनको केवल एक बार साल 1996 में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कांग्रेस के फिरोज़ अली खान ने हरा दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com