उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन उपचुनावों में सबसे दिलचस्प सीट रामपुर की है. इस चुनाव में बीजेपी आजम खान का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नि ताज़ीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है. ताज़ीन फातिमा को बीजेपी की ओर से भारत भूषण गुप्ता टक्कर दे रहे हैं. लेकिन ये लड़ाई भारत भूषण और ताज़ीन फातिमा के बीच नहीं बल्कि आजम खान और बीजेपी के बीच है. दोनों के लिए ही ये नाक की लड़ाई है.
आजम खान रामपुर से ही चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. साल 1980 के बाद से रामपुर की सीट से आजम नौ बार सांसद रहे हैं. इस दौरान उनको केवल एक बार साल 1996 में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कांग्रेस के फिरोज़ अली खान ने हरा दिया था.