वाराणसी : व्यक्ति के जीवन में फर्ज और ममता दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। कई बार ऐसे भी क्षण आते हैं जब एक को निभाने के चक्कर में दूसरे को छोड़ना पड़ता है। लेकिन अगर कोई दोनों ही जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाये तो निश्चित वह काबिलेतारीफ है। हम बात कर रहे हैं पीसीएस आफिसर शुभांगी शुक्ला का जो इस समय पीएम मोदी के संसदीय इलाके में अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी निभा रही हैं। शुभांगी वाराणसी में एसीएम-4 हैं। महिला अफ़सर शुभांगी शुक्ला की गोद में 18 महीने का बच्चा है और वह अपने काम को पूरी ईमानदारी से निभा रही हैं। इस जज्बे को सलाम।