UP Policing का नया फार्मूला : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बने जिलों के नोडल अधिकारी

जिलों में वरिष्ठ अफसर रोकेंगे अपराध, भावेश कुमार को लखनऊ का जिम्मा

लखनऊ : बेहतर कानून व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग का नया फार्मूला लागू किया गया है। 75 जिलों में डीजी से लेकर आईजी स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर नोडल अधिकारी बनाए गये हैं। जिलों में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम पर पुलिस विभाग से भेजे गए पत्र पर शासन की ओर से मुहर लग गयी है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय को आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप प्रदेश में अपराध में नियत्रंण और कानून व्यवस्था को सूचारुरूप से चले, इस लिहाज से सभी जिलों में तैनात पुलिस कप्तान, रेंज में आईजी व जोन में एडीजी के अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को जिलों में नोडल अधिकारियों के पद तैनाती दी है।

नये फार्मूले के तहत डीजी इंटेलिजेंस में तैनात भावेश कुमार को लखनऊ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अदित्य मिश्रा को मेरठ, आईजी रेंज आगरा से ए. सतीश गणेश को मैनपुरी, डीआईजी आजमगढ़ रेंज मनोज तिवारी को मऊ, डीजी सीबीसीआइडी वीरेन्द्र कुमार को कानपुर, एडीजी बीके सिंह को गाजियाबाद, एडीजी एटीएस डीके ठाकुर को गोरखपुर, एडीजी रेलवे संजय सिंघल को नोएडा, एडीजी एलवी एंटोनी को अमरोहा, डीजी संजीव गुप्ता को अम्बडेकर नगर, एडीजी हरिराम शर्मा को इटावा, एडीजी आशुतोष पाण्डेय को प्रयागराज, एडीजी अंजू गुप्ता को उन्नाव, डीआईजी प्रीतेन्द्र सिंह को एटा, डीआईजी विजय भूषण को औरेया, आईजी डा. एन रविन्दर को कन्नौज, एडीजी दावा शेरपा को कुशीनगर, डीआईजी मोहित अग्रवाल को कानपुर देहात, डीजी प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह, एडीजी एमके बशाल को कौशाम्बी, एडीजी विनोद कुमार को गाजियाबाद, एडीजी एचसी अवस्थी सतर्कता को गाजीपुर, एडीजी पुलिस महानिदेशक होमगार्ड जीएल मीना को गोण्डा, एडीजी असीम अरुण को चंदौली, एडीजी फायर सर्विस को चित्रकूट, डीआईजी, सुभाष चन्द्र बघेल को जालौन, आईजी विजय सिंह मीणा को जौनपुर, एडीजी संजय एम तराडे को झांसी, एडीजी केएस प्रताप कुमार देवरिया, एडीजी सुजीत पाण्डेय को प्रतापगढ़, एडीजी अविनाश चन्द्र को पीलीभीत, एडीजी एसएन सांवत को अयोध्या और डीआईजी प्रयाग परिक्षेत्र को फतेहपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा आईजी रेलवे विजय प्रकाश को महोबा, एडीजी जकी अहमद को मिर्जापुर, एडीजी पीसी मीणा को रायबरेली, एडीजी एसके माथुर को लखीमपुर खीरी, डीजी सहकारिता असित कुमार पाण्डा को ललितपुर, एडीजी दीपेश जुनेजा को वाराणसी, आईजी नवनीत सिकेरा को श्रावस्ती, आईजी लक्ष्मी सिंह को शामली, आईजी नीलाब्जा चौधरी को शाहजहांपुर, आईजी आशुतोष कुमार को संतकबीर नगर, डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव को संतरविदास नगर, एडीजी एसबी शिरोडकर को संभल, एडीजी पीयूष आनंद को सुलतानपुर, एडीजी प्रशांत कुमार को सहारनपुर, आईजी अपराध आशोक कुमार सिंह को सिद्धार्थनगर, एडीजी रेणुका मिश्रा को सीतापुर, एडीजी बृजभूषण को सोनभद्र, आईजी दीपक रतन को हमीरपुर, आईजी एसके भगत को हरदोई, आईजी नवीन अरोरा को हाथरस और आईजी अमित चन्द्र को हापुड़ का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com