कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलकर चले आते हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यह आरोप लगाते हुए खातों में 15 लाख रुपये आने वाले चुनावी वादे का हवाला दिया. साथ ही किसानों के खातों में आने वाले पैसे का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बैंक खाते में 6 हजार रुपये डाले जाएंगे, उससे पहले चुनाव में कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे, लेकिन क्या मिले? जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं, कोई न कोई झूठ बोल जाते हैं.’
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि वह विदेश से कालाधन वापस लाएगी और वहां इतना कालाधन है कि हर देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये आ जाएगा. बीजेपी के इसी नारे को आधार बनाकर कांग्रेस हमेशा उसे घेरती रही है और झूठे वादे करने का आरोप लगाती रही है. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने किसानों के खातों में 6 हजार रुपये भेजने का वादा किया है. राहुल गांधी ने इन्हीं दो मुद्दों पर बीजेपी को घेरते हुए मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.