नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच ने आज पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ वकील अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री और सुप्रीम कोर्ट की वकील सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की कोर्ट नंबर एक में इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के सभी जज मौजूद थे। अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देनेवालों में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खन्ना ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कोर्ट नंबर एक वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद पिछले 23 अगस्त को एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वे मोदी सरकार में 2014 से 2019 के दौरान वित्त मंत्री थे। केंद्र में मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की 6 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वे मोदी सरकार में 2014 से 2019 के दौरान विदेश मंत्री थीं।