अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अगले साल से हज यात्रा का आवेदन सौ फीसदी डिजिटल करने की घोषणा की है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के रजत जयंती समारोह में कहा कि भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए पहले वक्फ संपत्तियों को सौ फीसदी डिजिटल करने के बाद हज यात्रा से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल करने का फैसला लिया गया है।
नकवी ने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के चौतरफा कल्याण के लिए प्रतिबद्घ है। इसलिए सरकार ने इस वर्ग में शिक्षा और हुनर को हर कीमत पर बढ़ावा देने का काम किया है। शिक्षा के लिए जहां अगले पांच साल में पांच करोड़ छात्रवृत्तियां वितरित करने की योजना है, वहीं अल्पसंख्यक वर्ग को हुनरमंद बनाने, उनके उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए लगातार सफल प्रयास हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी नीयत के तहत बीते 5 वर्षों में 26 डिग्री कॉलेज, 1152 स्कूल भवन, 40252 अतिरिक्त क्लास रूम, 506 हॉस्टल, 71 आईटीआई, 52 पॉलिटेक्निक, 39602 आंगनवाड़ी केंद्र, 411 सद्भावना मंडप, 95 आवासीय स्कूल, 530 मार्केट शेड जैसी सुविधाएं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए मुहैया कराई गई है।